खोरीबाड़ी। 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय के साथ साथ समस्त समवाय व वाह्य सीमा चौकियों द्वारा शहीद दिवस के तहत 2 मिनट का मौन धारण किया गया l इस उपलक्ष्य में उप कमान्डेंट रविकांत द्विवेदी द्वारा बताया गया कि हर साल भारत में 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है शहीद दिवस देश के शहीदों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। 30 जनवरी, 1948 के दिन नाथुराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी, गोली लगते ही महात्मा गांधी की मौके पर ही मौत हो गई । इसके बाद से भारत में इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाने लगा । इस दिन महान स्वतंत्रता सैनानियों की शहादत को याद किया जाता है । इसलिए देश भर में गांधी जी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है शहीद दिवस के दिन, देश उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देता है, जिन्होंने ब्रिटिश शासन से आज़ादी पाने के लिए संघर्ष के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी । इस उपलक्ष्य में जय प्रकाश कुमार सहायक कमान्डेंट, सुमित कुमार चौरसिया सहायक कमान्डेंट (चिकित्सा), समस्त अधीनस्त अधिकारीगण सहित बल के समस्त जवान उपस्थित थे।