live aap news : खोरीबाड़ी। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शारदा विद्यामंदिर हाई स्कूल नक्सलबाड़ी के तत्वावधान में रविवार को रक्तदान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । जानकारी देते हुए शारदा विद्यामंदिर हाई स्कूल नक्सलबाड़ी के प्रधानाध्यापक सुजीत दास ने बताया आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रक्तदान तथा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्त संग्रह किया गया । संग्रहित रक्त को रोटरी ब्लड बैंक में भेजा गया । स्वास्थ्य जांच शिविर में नेत्र, स्त्री रोग, बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई । स्वास्थ्य जांच शिविर के नेत्र से संबंधित 136, स्त्री रोग से संबंधित 36, बाल रोग से संबंधित 41 तथा फिजिशियन से संबंधित 69 लोगों की जांच की गई। प्रधानाध्यापक सुजीत दास ने बताया हमारे शरीर के ठीक से फंक्शन करते रहने के लिए खून बहुत जरूरी होता है. यही कारण है कि रक्तदान को महादान बताया जाता है । ब्लड डोनेट करके आप किसी भी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं ।उन्होंने बताया रक्तदान करने से दिल की सेहत सुधरती है। वजन कम होता है और लिवर की सेहत में सुधार होता है। कैंसर जैसी बीमारी होने का खतरा कम होता है। रक्तदान से वजन भी संतुलित रहता है। रक्तदान सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसको करने से रक्तदाता की सेहत और मन दोनों में अच्छा प्रभाव पड़ता है। मद्देनजर सभी को रक्तदान करना चाहिए।