शारदा विद्यामंदिर हाई स्कूल नक्सलबाड़ी की ओर से  पर्यावरण को हरा भरा रखने का संदेश दिया

live aap news : खोरीबाड़ी। अरण्य सप्ताह के अवसर पर शारदा विद्यामंदिर हाई स्कूल नक्सलबाड़ी की ओर से फलदार पौधे को वितरित कर पर्यावरण को हरा भरा रखने का संदेश दिया। जानकारी देते हुए शारदा विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक सुजीत दास ने बताया सेवा ही धर्म है । “एक पेड़ के कई जीवन होते हैं।” अरण्य सप्ताह के अवसर पर नक्सलबाड़ी शारदा विद्यामंदिर की ओर से विद्यार्थियों एवं अभिभावकों सहित लगभग 1000 परिवारों को फल के पौधे (आंवला, जैम, सीता फल, लीची, सबेड़ा) वितरित किये। साथ ही लगाए पौधे का अगले वर्ष जन्मदिन मनाने का भी आग्रह किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को जहां जगह मिले एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। उसकी तब तक देखभाल करनी चाहिए जब तक पौधा बड़ा न हो जाए। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। ताकि आने वाला भविष्य में वातावरण शुद्ध हो सके। पर्यावरण को हरा भरा रखने की मुहिम के तहत लोगों से पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने और साथ ही उनकी देखभाल करने का आह्वान किया।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें