खोरीबाड़ी। रामजनम विद्यालय के सहायक शिक्षक स्वर्गीय गौतम सरकार की याद में गुरुवार को रामजनम विद्यालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में खोरीबाड़ी सर्किल के शिक्षकों ने शोक सभा में उपस्थित होकर श्रधांजलि अर्पित किया। शोक सभा के दौरान समाजसेवी दिलीप सिंह ने स्वर्गीय गौतम सरकार के परिवार को इक्कीस हजा़र रूपये की आर्थिक मदद करने की घोषणा की। शोक सभा में रामजनम विद्यालय के शिक्षक प्रभारी अंबुज कुमार राय ने शोक सदेश पढ़ने के पश्चात सभी की आँखें नम हो गई। अंनन्त हिंदी जूनियर बेसिक विद्यालय के प्रभारी अवधेश जायसवाल ने कहा कि गौतम सरकार बहुत ही हसमुख और प्रतिभा संपन्न शिक्षक थे। साथ ही साथ अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी भी थे। उल्लाह जोत विद्यालय के सहायक शिक्षक अनिल हेंब्रम ने कहा कि स्वर्गीय गौतम सर की कमी हमेशा हमलोगों को खलेगी। इस शोक सभा में चक्करमाड़ी से दिलिप सिंह, नबीन ठाकुर, प्रमोद प्रसाद, श्याम बहादुर राय भी उपस्थित रहे। समाजसेवी दिलीप सिंह ने स्वर्गीय गौतम सरकार के परिवार को इक्कीस हजा़र रूपये की आर्थिक मदद करने की घोषणा की। साथ ही साथ सभी शिक्षकों ने यह सहमति जताई कि हर समय सभी लोग गौतम सरकार के परिवार के साथ खडे रहेंगे। और सभी शिक्षक मिलकर उनके परिवार की आर्थिक मदद करेंगे। रामजनम विद्यालय के शिक्षक प्रभारी अंबुज कुमार राय ने बताया रामजनम प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक गौतम सरकार छाती में दर्द की समस्या से ग्रसित थे । वे अपना इलाज करवाने के लिए 10 मार्च को कोलकाता आरएन टैगोर अस्पताल के लिए शिवमंदिर से गए थे । वहां दो दिनों तक भर्ती रहने के बाद डाक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया था । 14 मार्च को सियालदह से जब वे ट्रेन से वापस आ रहे थे तो किशनगंज के समीप ट्रेन में ही बेहोश हो गए । वहां से फिर उन्हें किशनगंज सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया गौतम सरकार 2010 में रामजनम प्राथमिक विद्यालय में योगदान किया था । वे एक अच्छे क्रिकेटर भी थे । उनके परिवार में उनकी पत्नी, माता और सात साल की बेटी है। शिक्षक की ओर से उक्त परिवार को हरसंभव सहायता किया जाएगा।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें