शुरू होगी नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा,जानिये तिथि – सभा स्थल – जुड़ने वाले जिले

Live aap news:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) एक बार फिर यात्रा कार्यक्रम के तहत सूबे का भ्रमण करेंगे. मुख्यमंत्री के इस यात्रा को इस बार समाज सुधार यात्रा का नाम दिया गया है. यात्रा की शुरुआत 22 दिसंबर से होगी और ये यात्रा आगामी 15 जनवरी तक चलेगी. सीएम के इस यात्रा का पूरा कार्यक्रम भी तय हो गया है. शराबबंदी, दहेज प्रथा उन्मूलन, बाल विवाह समेत कई मामलों की समीक्षा के साथ ही नीतीश कुमार की जनसभाएं भी इस दौरान होंगी.

मंत्रिमंडल सचिवालय के द्वारा मुख्यमंत्री के इन कार्यक्रम की जानकारी सभी मंत्रियों और विभाग के अधिकारियों के अलावा जिलों को भी दी जा चुकी है. यात्रा राज्य के छह प्रमंडलों के एक-एक जिलों में जबकि तीन प्रमंडलों के दो-दो जिलों में होगी. पटना, मुंगेर और तिरहुत प्रमंडलों के दो-दो जिलों में कार्यक्रम रखा गया है. प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले जिले उन कार्यक्रम में भाग लेंगें जहां के सभास्थल के अंतर्गत वो क्षेत्र आता है.

तिथि – सभा स्थल – जुड़ने वाले जिले

– 22 दिसंबर- मोतिहारी- पूर्वी और पश्चिमी चंपारण

– 24 दिसंबर- गोपालगंज- सिवान, सारण, गोपालगंज

– 27 दिसंबर- सासाराम – भोजपुर, रोहतास, कैमूर, बक्सर

– 29 दिसंबर- मुजफ्फरपुर- सीतामढ‍़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर

– 30 दिसंबर- समस्तीपुर- दरभंगा, मधुबनी,, समस्तीपुर

– 4 जनवरी – गया – जहानाबाद, अरवल, नवादा,औरंगाबाद और गया

– 6 जनवरी – बेगूसराय- मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा

– 8 जनवरी- जमुई- खगड़िया,लखीसराय, जमुई

– 11 जनवरी – पूर्णिया- कटिहार,अररिया, किशनगंज, पूर्णिया

– 12 जनवरी – मधेपुरा- सहरसा, मधेपुरा, सुपौल

-13 जनवरी – भागलपुर- भागलपुर और बांका

– 15 जनवरी- पटना- पटना और नालंदा

इस कार्यक्रम में जीविका समूह की महिलाएं भी भाग लेंगी. राज्य में पूर्ण शराबबंदी, दहेज प्रथा उन्मूलन और बाल विवाह पर रोक व मुक्ति अभियान से जुड़े सरकारी फैसले और नीतियों पर बात रखेंगी. मुख्यमंत्री के साथ इस यात्रा के तहत जनसभाओं में प्रधान सचिव, गृह विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव व डीजीपी समेत कई अन्य वरीय अधिकारी भी रहेंगे. -प्रभात खबर 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें