news bazar24: खोरीबाड़ी, सुनीता नायक । खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत बुढ़ागंज क्षेत्र के सुबलविटा में श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी की ओर से गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों के बीच चादर, जंपर व जुता वितरित किया गया। जानकारी देते हुए श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी के सचिव भास्कर राय ने बताया ठंड व इलाके में जरूरतमंद लोगों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए बुढ़ागंज क्षेत्र के सुबलविटा में एक कार्यक्रम का आयोजन कर जरूरतमंदों के बीच 700 पीस चादर, बच्चों के लिए 80 जोड़ा जंपर तथा 70 जोड़ा जुता वितरित किया गया।
उन्होने बताया श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी की ओर से समय समय पर समाजहित में कार्य का आयोजन होता रहता है । वहीं सामानों के वितरण को लेकर लोगों ने श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नक्सलबाड़ी रामकृष्ण आश्रम के उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद, सचिव भास्कर रॉय, कोषाध्यक्ष परितोष वर्धन, विजय अग्रवाल, आशीष देबनाथ, संदीप दास, समाज सेवी निर्मल्या विश्वास, लोकनाथ विश्वास, प्रदीप सेन और अन्य सदस्य उपस्थित थे।