श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

news bazar24: खोरीबाड़ी। श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी की ओर से आश्रम प्रांगण में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत शेरटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड की सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी के वीरेन कर्मकार ने बताया शनिवार को श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी प्रांगण में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसके तहत डॉक्टर शुभम शुक्ला और डॉ. पवन चौरसिया के द्वारा लोगों का विभिन्न स्वास्थ्य जांच किया गया। साथ ही चिकित्सकों द्वारा लोगों को आवश्यक परामर्श दिया गया। उक्त स्वास्थ्य शिविर में 112 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवा भी दिया गया। वहीं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को लेकर लोगों ने श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी के कोषाध्यक्ष परितोष वर्धन, वीरेन कर्मकार, विश्वनाथ दास, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें