षपुकुर आउट पोस्ट की पुलिस ने बिहार भेजी जा रही भारी मात्रा में शराब बरामद किया

खोरीबाड़ी। दार्जिलिंग जिला पुलिस अंतर्गत घोषपुकुर आउट पोस्ट की पुलिस ने बिहार भेजी जा रही भारी मात्रा में शराब बरामद किया है । बरामद शराब के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार लोगों का नाम संदीप महतो और मीजानुर रहमान सिलीगुड़ी का बताया गया । मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर घोषपुखुर पुलिस ने घोषपुकुर के पास एक चार पहिया टाटा एसी वाहन डब्ल्यूबी 73 ई 3080 को रोका । तलाशी के दौरान चार पहिया वाहन से 57 कार्टून शराब बरामद हुई । घटना में वाहन के चालक और सहायक चालक को गिरफ्तार किया गया । उक्त शराब को बिहार ले जा रही थी । पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई पश्चात सोमवार को आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें