संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस के हवाले

live appnews : खोरीबाड़ी। रविकांत द्विवेदी कार्यवाहक कमान्डेंट 19वी वाहिनी के दिशा निर्देशन पर “डी” समवाय नावडूबा के जवानों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर विशेष गश्त के दौरान तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 110 से लगभग 3.5 किमी.(भारत की ओर ) ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन के पास दो तस्करों को 11.70 ग्राम संभावित ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार किया। गश्ती दल पर नजर पड़ते ही तस्कर भागने लगे जिन्हें जवानों द्वारा दौड़ कर धर दबोचा गया और पूछताछ करने पर तस्करों ने अपना नाम सन्नी शॉ (24 ) तथा राजेश कुमार निषाद (33 ) बताया और इन तस्करों के द्वारा संभावित ब्राउन सुगर को भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण थाना ठाकुरगंज को सौंप दिया गया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें