खोरीबाड़ी, सुनीता । गुरुवार को बल मुख्यालय के आदेशानुसार एवं स्वर्ण जीत शर्मा कमांडेंट 19वीं वाहिनी,सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के कुशल दिशानिर्देशन में वाहिनी मुख्यालय में संदीक्षा परिवार की समस्त सदस्याओं के लिए एक व्यापक स्वास्थ्य जागरूकता एवं जाँच शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में नियाज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का बहुमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती इंदु शर्मा अध्यक्षा संदीक्षा परिवार एवं स्वर्ण जीत शर्मा कमांडेंट द्वारा डॉ. आसिफ सईद निदेशक नियाज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं उनकी विशिष्ट चिकित्सकीय टीम का स्नेहपूर्वक स्वागत एवं सम्मान करते हुए किया गया। अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने इस पहल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि—
“स्वस्थ जीवन ही सशक्त समाज की आधारशिला है। बल मुख्यालय के निर्देशानुसार यह हमारा कर्तव्य था कि संदीक्षा परिवार की सभी सदस्याओं के लिए एक उत्कृष्ट स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करें। इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग प्रदान करने हेतु मैं डॉ. आसिफ सईद एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। इस शिविर के माध्यम से संदीक्षा परिवार की महिलाएँ अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगी, जो निःसंदेह एक सराहनीय पहल है।” इसके पश्चात डॉ. आसिफ सईद, निदेशक, नियाज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल,ठाकुरगंज ने अपने हृदय की भावना को व्यक्त करते हुए कमांडेंट महोदय, समस्त अधिकारीगण एवं संदीक्षा परिवार का हार्दिक धन्यवाद किया और कहा कि “यह हमारे लिए अत्यंत गर्व एवं सौभाग्य की बात है कि हमें 19वीं वाहिनी के संदीक्षा परिवार के लिए स्वास्थ्य सम्बंधित सेवा प्रदान करने का अवसर प्राप्त हुआ। महिलाओं का स्वास्थ्य संपूर्ण परिवार की नींव होता है, और इस दिशा में किया गया यह प्रयास निश्चित रूप से दूरगामी प्रभाव डालेगा।” इसी क्रम में श्रीमती इंदु शर्मा, अध्यक्षा, संदीक्षा परिवार,19वीं वाहिनी,ठाकुरगंज ने डॉ. आसिफ सईद, निदेशक, नियाज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं समस्त चिकित्सकीय दल का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात अनुभवी महिला चिकित्सक डॉ नसिहा तरन्नुम के द्वारा संदीक्षा परिवार की 31 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं सभी को चिकित्सीय सलाह भी दिया गया। डॉ नसिहा तरन्नुम ने महिलायों से सम्बंधित सभी प्रकार की समस्यायों को बड़ी विस्तार पूर्वक बताया और स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस स्वास्थ्य शिविर का पुरे संदीक्षा परिवारं ने भरपूर प्रशंशा की और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करने का संदीक्षा अध्यक्षा से अनुरोध किया ताकि सभी लोग लाभन्वित हो सके।
इस भव्य कार्यक्रम में संदीक्षा परिवार की समस्त सदस्याएँ एवं महिला बल कार्मिक उपस्थित रहे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें