संदीक्षा परिवार द्वारा हर घर झंडा के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

खोरीबाड़ी। आठवीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल खपरैल के वाहिनी परिसर में संदीक्षा परिवार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर झंडा के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | साथ ही साथ तीज हरयाली महोत्सव भी मनाया गया जिसमें 8 वीं वाहिनी संदीक्षा अध्यक्ष श्रीमती स्वेता गुप्ता व संदीक्षा सदस्यों द्वारा वाहिनी परिसर में लगभग 100 पौधे लगाए गए तथा राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया | इस मौके पर संदीक्षा अध्यक्ष ने संदीक्षा सदस्यों को हर घर झन्डा कार्यक्रम में बढ़ चढ कर हिस्सा लेने के लिए आह्वान किया तथा अपने आस- पास लोगों को भी हर घर झंडा कार्यक्रम हेतु जागरूक करने हेतु निवेदन किया | उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा रंगोली, देशभक्ति गीतों का गायन व नृत्य का प्रदर्शन भी किया गया |

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें