नक्सलबाड़ी। गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 8वीं बटालियन के बड़ामनीराम जोत समवाय के स्पेशल ऑपरेशन टीम व यूनिट आइएनटी टीम ने संयुक्त अभियान में बागडोगरा के पास से हिरण का सींग के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए दोनों व्यक्तियों का नाम राजेश मुंडा (40) तथा रामधनी माले (35) है । दोनों कालचीनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत नाचपाड़ा मेचपाड़ा टी गार्डेन जिला जलपाईगुड़ी का बताया गया । आवश्यक कार्यवाई पश्चात हिरण के सिंग के साथ हिरासत में लिए युवक को बागडोगरा वन विभाग को सौंप दिया । मिली जानकारी अनुसार शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी स्पेशल टीम के जवानों द्वारा अपर बागडोगरा के पास संदिग्ध युवकों का तलाशी लिया गया । तलाशी के दौरान उसके पास से दो पीस हिरण का सिंग बरामद किया गया । एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात हिरण सिंग के साथ गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को बागडोगरा वन विभाग को सौंप दिया । वहीं बागडोगरा वन विभाग अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें