खोरीबाड़ी। गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 41वीं बटालियन के भातगांव समवाय व डांगुजोत केम्प के स्पेशल ऑपरेशन पार्टी ने संयुक्त अभियान में सिंघ्याजोत बस स्टैंड के पास से हिरण का सींग के साथ एक युवक को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए युवक का नाम रोबिन टुडू (21) बताया गया । आवश्यक कार्यवाई पश्चात हिरण के सिंग के साथ हिरासत में लिए युवक को कर्सियांग डिवीजन के टुकुरिया झाड़ नक्सलबाड़ी को सौंप दिया । मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी जवानों द्वारा सिंघ्याजोत बस स्टैंड के पास संदिग्ध एक युवक को तलाशी लिया गया । तलाशी के दौरान उक्त युवक के पास से पांच पीस हिरण का सिंग बरामद किया गया । जब्त हिरण का सिंग रंगापानी से सिंघ्याजोत लाया गया था । एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात हिरण सिंग के साथ गिरफ्तार युवक को टुकुरिया झाड़ नक्सलबाड़ी को सौंप दिया । वहीं नक्सलबाड़ी टुकुरिया झाड़ वन विभाग अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है । नक्सलबाड़ी टुकुरिया झाड़ वन विभाग के अधिकारी ने बताया की अग्रिम कार्यवाई की जा रही है । आरोपी को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा ।