खोरीबाड़ी। गुप्त सूचना के आधार पर सीमावर्ती गलगलिया थाना पुलिस ने कुर्लीकोट थाना पुलिस तथा एसएसबी 41वीं वाहिनी रानीडांगा अंतर्गत भातगांव कंपनी के जवानों के सहयोग से संयुक्त छापेमारी अभियान में मादक पदार्थ के साथ एक महिला व एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मोहम्मद खान तथा सगीरा खातुन लकड़ीडीपू, गलगलिया थाना क्षेत्र का बताया गया। मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर गलगलिया थानान्तर्गत लकड़ीडीपू गॉव में मुन्ना खान उर्फ मुन्ना कबाड़ी के घर पर पुलिस टीम के द्वारा छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में नशीले पदार्थ, भारतीय मुद्रा, विदेशी मुद्रा, विदेशी शराब एवं अन्य सामाग्री की बरामदगी हुई है। बरामद सामाग्री में ब्राउन सुगर 68.10 ग्राम, पांच लाख चौवन हजा़र पचास रुपए भारतीय नोट, नौ सौ नब्बे रुपए नेपाली करेंसी, दो अमेरिकन डॉलर, लाईटर 03 पीस, पैकिंग मटेरियल एवं काले रंग का पॉलिथन, रबर 50 ग्राम, 750 एमएल विदेशी शराब, एल्युमिनियम फोऑल 04 पीस प्रयोग किया हुआ पाया गया। बरामद सामान को विधिवत् जप्त करते हुये इस संबंध में गलगलिया थाना कांड संख्या -55/22 दिनांक 06.11.22 धारा-08 (सी)/21(बी0)/ एनडीपीएस एक्ट तथा 30(ए) बिहार उत्पाद एवं मधनिषेध अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया। शेष दोनों अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। उक्त छापेमारी दल में गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष एकबाल अहमद खॉ, एसएसबी 41वीं वाहिनी अंतर्गत भातगांव समवाय इंचार्ज निरीक्षक दीपक शर्मा, कुर्लीकोट थाना से पुअनी रामचंद्र यादव, गलगलिया थाना सअनि रंजीत पासवान सहित सशस्त्र बल एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें