संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया

live aap news : खोरीबाड़ी। दार्जिलिंग जिला पुलिस अंतर्गत पानीघाटा पुलिस पोस्ट तथा पुलिस पब्लिक मंच के द्वारा संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। दौड़ का शुभारंभ पानीघाटा पुलिस पोस्ट इंचार्ज ओसी सुप्रकास सरकार तथा पुलिस पब्लिक मंच के अधिकारियों द्वारा झंडी दिखाकर किया गया। जानकारी देते हुए पानीघाटा पुलिस पोस्ट इंचार्ज ओसी सुप्रकास सरकार ने बताया अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर दार्जिलिंग पुलिस अंतर्गत पानीघट्टा पीपी व पुलिस पब्लिक मंच के द्वारा संयुक्त रूप से कदमा मोड़ से पॉलिश पोस्ट तक 5 किमी की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। उक्त मैराथन दौड़ में कुल 213 धावकों ने भाग लिया । इस अवसर पर पुलिस कर्मियों, क्लब के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता भी उन्हें प्रोत्साहित करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए मौजूद थे । पुरुष वर्ग के धावकों में बिकाश भुजेल कलिम्पोंग, विशाल छेत्री कलिम्पोंग, विन्सेंट टिग्गा नक्सलबाड़ी, बिकाश मुंडा नक्सलबाड़ी,अजय भुजेल कलिम्पोंग, नीमा तमांग दूधिया तथा महिला वर्ग से मेनुका राय कलिम्पोंग, रूबी उरांव नक्सलबाड़ी, दीचेन शेरपा पानीघट्टा, सतीना रौतिया बेलगाछी, पायल उरांव बेलगाछी, मनीषा तमांग बेलगाछी को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पानीघाटा पुलिस पोस्ट ओसी सुप्रकास सरकार, एएसआई जोतिश चंद्र राय, मनोज थापा, रंजीत विश्वास, पुलिस पब्लिक मंच के अध्यक्ष राकेश मुखिया, सचिव रघुबीर भगत, समाजसेवी सचित घाटराज, चंदन शर्मा, गणेश प्रधान, पनीता एसएसबी इंचार्ज एच. मेघा चंद्र सिंह, नेशनल किक बॉक्सिंग खिलाड़ी सचिन तमांग सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें