सप्ताहिक पोषण दिवस के विषय में जागरूकता अभियान

news bazar24: खोरीबाड़ी। स्वयं सेवी संस्था सिनी और आईसीडीएस खोरीबाड़ी विभाग ने संयुक्त रूप से गौर सिंह जोत में पोषण साप्ताहिक दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जानकारी देते हुए सिनी के कन्हैया कुमार शाह ने बताया खोड़ीबाड़ी ब्लॉक के रानीगंज ग्राम पंचायत के तहत गौर सिंह जोत में गुरुवार को कुछ किशोरियों और कुछ महिलाओं को सप्ताहिक पोषण दिवस के विषय में जागरूकता किया गया। यह प्रोग्राम में उपस्थित वहां सभी लोगों को पोषण के बारे में बताया गया कि सही पोषण क्या है और हमें किस मात्रा में खानी चाहिए और कैसे खाने चाहिए । कार्यक्रम में आईसीडीएस की कार्यकर्ता रोमा राय, हेल्थ डिपार्टमेंट से सीखा सिंह और सिनी के तरफ से कन्हैया कुमार शाह और प्रशंसा गेसिंग मौजूद थे।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें