खोरीबाड़ी। कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर ( सीआरसी ) गलगलिया में सबल 2 मॉड्यूल आधारित एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / वर्ग शिक्षक और गंभीर/अति गंभीर दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रतिभागी ने भाग लिया। प्रशिक्षक संत प्रसाद यादव के द्वारा समावेशी की अवधारणा, दिव्यांगता के प्रकार और पहचान, दिव्यांग बच्चों के लिए प्रधानाध्यापक की भूमिका, वर्ग शिक्षक की भूमिका तथा अभिभावक की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई जिससे दिव्यांग बच्चों को शिक्षा और समाज की मुख्य धारा में जोड़ा जा सके। सभी को सरकार द्वारा और बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान प्रशिक्षक संत प्रसाद यादव तथा विकास कुमार के अलावे शिक्षक गौरी शंकर सिंह, भातगांव तथा बेसरवाटी पंचायत के शिक्षक, अभिभावक आदि लोग उपस्थित रहे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें