सब्जी लदा पीकअप वाहन से  गलगलिया थाना मद्धनिषेध चेक पोस्ट पर  भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया

Live aap news : खोरीबाड़ी । सब्जी लदा पीकअप वाहन से सीमावर्ती गलगलिया थाना मद्धनिषेध चेक पोस्ट पर एएसआई मेघनाथ चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया है । इसके साथ वाहन चालक को भी ग्रिफ्तार किया है । गिरफ्तार चालक जगदीश बर्मन लक्खी कालोनी सिलीगुड़ी का बताया गया । थाना से मिली जानकारी अनुसार शनिवार रात बंगाल से आ रही डब्लूबी 71बी 5718 नंबर का पीकअप वाहन को गलगलिया मद्धनिषेध चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस द्वारा रोक कर चेक किया गया । चेकिंग के क्रम में पीकअप वाहन में सब्जी लदा हुआ था । संदेह होने पर वाहन को गहन रूप से चेक किए जाने पर सब्जी के नीचे काफी मात्रा में शराब बरामद किया गया । जिसके बाद मौके पर ही वाहन चालक को हिरासत में लेकर इसकी सूचना गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला को दी गई । इसके बाद वाहन चालक के साथ जब्त किए गए वाहन एवं शराब गलगलिया थाना लाया गया । जांच के दौरान वाहन पर 77 कार्टून में 1850 बोतलों में लगभग 693 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया। बताया गया कि उक्त शराब को सिलीगुड़ी से लोड कर बिहार के गलगलिया थाना क्षेत्र से होकर मुजफ्फरपुर ले जाने की योजना थी। तत्काल अंग्रेजी शराब लदा पीकअप वाहन को जब्त कर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है ।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें