सभापति तथा सहकारी सभापति पद के लिए भी एक से अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में चयन वोटिंग प्रक्रिया से होगी

live aap news : खोरीबाड़ी। 25 जुलाई को खोरीबाड़ी प्रखंड समिति सभापति, सहकारी सभापति तथा पंचायत प्रधान व उप प्रधान का चयन को लेकर प्रखंड प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई है। वहीं नव निर्वाचित सभी पंचायत समिति तथा वार्ड सदस्यों को नोटिस दे दिया गया है। जिसमें 25 जुलाई को प्रधान तथा उप प्रधान का चयन साढ़े ग्यारह बजे वहीं समिति सभापति तथा सहकारी सभापति का चयन ढाई बजे होने का उल्लेख किया गया है। खोरीबाड़ी प्रखंड मुख्यालय से बताया गया की 25 जुलाई को खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी, बुढागंज, रानीगंज पानीसाली तथा खोरीबाड़ी पानीसाली पंचायतों में प्रधान तथा उप प्रधान का चयन होगा। प्रधान तथा उप प्रधान के लिए एक से अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में वोटिंग प्रक्रिया के द्वारा चयन होगा। वहीं सभापति तथा सहकारी सभापति पद के लिए भी एक से अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में चयन वोटिंग प्रक्रिया से होगी। इसको लेकर ब्लॉक प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। उल्लेखनीय है की खोरीबाड़ी पंचायत समिति में कुल 12 सदस्य है। जिसमें तृणमूल कांग्रेस पार्टी के 9 सदस्यों तथा भारतीय जनता पार्टी के 3 सदस्यों ने जीत हासिल किया है। वहीं खोरीबाड़ी पानीसाली ग्राम पंचायत के कुल 17 सदस्यों में तृणमूल कांग्रेस 11, भाजपा 4, सीपीआईएम 1 तथा कांग्रेस के 1 सदस्यों ने जीत दर्ज किया है। बिन्नाबाड़ी ग्राम पंचायत के कुल 13 सदस्यों में तृणमूल कांग्रेस के 9 तथा भाजपा के 4 सदस्यों ने जीत दर्ज किया है। बुढागंज पंचायत के कुल 22 सदस्यों में तृणमूल कांग्रेस के 13, भाजपा के 3, सीपीआईएम के 3, कांग्रेस के 1तथा निर्दलीय से 2 सदस्यों ने जीत दर्ज किया है। रानीगंज पानीसाली पंचायत के कुल 27 सदस्यों में तृणमूल कांग्रेस के 15, भाजपा के 8, आदिवासी विकास परिषद के 1 तथा निर्दलीय से 3 सदस्यों ने जीत दर्ज किया है।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें