समझौता समाज की ओर से छात्र अरविंद क्षेत्री को सम्मानित किया

खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी प्रखंड के दुलाल जोत दूधगेट निवासी एक छात्र अरविंद छेत्री युधग्रस्त यूक्रेन से सकुशल अपने घर पहुंचने के बाद परिवार वालों ने जहां राहत की सांस ली है। वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने भी उक्त छात्र को सम्मान देने में जुटे हुये हैं। इसी क्रम में रविवार को समझौता समाज की ओर से भी एक कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र अरविंद क्षेत्री को सम्मानित किया। इस अवसर पर समझौता सामाज का अध्यक्ष चक्र बहादुर छेत्री, उपाध्यक्ष युवराज दाहाल, मूल सचिव बाबु तामाङ, सलाहकार बम बहादुर निरौला, बुद्ध प्रशाद शर्मा सहित सम्पूर्ण कार्यकारी सदस्य मौजूद थे । समझौता समाज का मूल सचिव बाबू तमान्ग ने बताया दुलाल जोत दूधगेट निवासी ज्योति क्षेत्री का पुत्र अरविंद क्षेत्री अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गया हुआ था। इस बीच रूस के आक्रमण के बाद यूक्रेन की स्थिति भयावह है। इस विषम परिस्थिति में भी साहस व धैर्यपूर्वक अपनी मातृभूमि जन्म स्थान पहुंचने में सफल रहा। मद्देनजर साहसिक कदम की प्रशंसा करते हुये रविवार को समझौता सामाज की ओर से सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र अरविंद क्षेत्री को खादा पहनाकर सम्मानित किया गया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें