खोरीबाड़ीঃ खोरीबाड़ी प्रखंड अन्तर्गत रानीगंज पानीसाली ग्राम पंचायत के राजघाट स्थित केलाबाड़ी निवासी हरेकृष्ण सरकार को मूलभूत सुविधाओं के आभाव में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । समस्याओं का सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक दुर्गा मुर्मू आज उक्त परिवार से मिलकर सहायता का हाथ बढ़ाया । विधायक दुर्गा मुर्मू ने चावल,कंबल, वस्त्र व तिरपाल सौंपे । इस दौरान दुर्गा मुर्मू कहा केंद्र सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलने के बावजूद गरीब परिवार को सुविधा नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है । गरीब परिवार के पास रहने के लिए उचित घर नहीं है । साथ ही पेयजल का भी अभाव है । उक्त परिवार की सहायता के लिए बीडीओ से संपर्क किया जाएगा । उन्होने कहा हरेकृष्ण सरकार के परिवार को हरसंभव सहायता किया जाएगा । इस दौरान स्थानीय विधायक दुर्गा मुर्मू के साथ भाजपा रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल अध्यक्ष भोलानाथ सिद्धा, विश्वम्भर प्रसाद, मनीषा सरकार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे । वहीं हरेकृष्ण सरकार ने बताया आर्थिक समस्याओं के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर, कच्ची घर में किसी प्रकार से परिवार को लेकर रहने को मजबूर हैं । पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है । उन्होने बताया विधायक दुर्गा मुर्मू ने हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया ।
समस्याओं का सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक दुर्गा मुर्मू एक परिवार से मिलकर सहायता का हाथ बढ़ाया