सरकारपाड़ा इलाके में गुरुवार को दुर्लभ प्रजाति का एक कछुआ देखा गया

Live aap news: खोरीबाड़ी । फांसीदेवा थाना अंतर्गत निर्मलजोत के सरकारपाड़ा इलाके में गुरुवार को दुर्लभ प्रजाति का एक कछुआ देखा गया। दुर्लभ प्रजाति का कछुआ देखें जाने की सूचना मिलने पर देखने के लिए आसपास से काफी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए। वहीं इसकी सूचना बागडोगरा वन विभाग को दिया गया। मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को कई स्थानीय स्थानीय निवासियों ने सरकार पाड़ा इलाके में पहले दुर्लभ प्रजाति के कछुए को देखा । इसके बाद उन लोगों ने कछुए को बरामद कर बागडोगरा वनविभाग को इसकी खबर दी । खबर मिलते ही वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और कछुए को बरामद किया। वन विभाग द्वारा बरामद कछुआ का स्वास्थ्य जांच पश्चात सुरक्षित स्थान में रखा जाएगा। वहीं इलाके के लोग इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि यह दुर्लभ प्रजाति का कछुआ इलाके में कैसे आया ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें