खोरीबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक श्रीमती रश्मि शुक्ला, आईपीएस का अधिकारिक दौरा 41 वीं वाहिनी रानीडंगा के सीमा चौकी पानीटंकी एवं गौरसिंहबस्ती हुआ जहाँ उन्होंने भारत -नेपाल सीमा की सुरक्षा परिदृश्यों का जायजा लिया साथ ही चेक पोस्ट में तैनात एसएसबी बीआईटी तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के कार्यप्रणाली को देखा और सीमा के वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा की। महानिदेशक महोदया ने नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल व नेपाल पुलिस के अधिकारियों के साथ मीटिंग की व दोनों देशों की सीमा सुरक्षा बलों में बेहतर समन्वय पर जोर दिया। उन्होंने जवानों को बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और भारत सरकार द्वारा जो जिम्मेदारी सौपी गयी है उसका निर्वहन ईमानदारी एवं कर्तव्यपरायणता के साथ करना हमारा लक्ष्य है। इस अवसर पर उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों का महोबल बढाया तथा उनके कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की । इस अवसर पर सीमा चौकी गौरसिंहबस्ती में तैनात समस्त अधिकारीयों व जवानों के साथ महानिदेशक महोदया ने रात्रि भोजन में भाग लिया । इस दौरे में अमित कुमार, महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय सिलिगुडी, मंजीत सिंह पड्डा, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय रानीडंगा, सुभाष चंद नेगी, कमांडन्ट, 41वीं वाहिनी व वाहिनी के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें। महानिदेशक महोदया द्वारा गौरसिंहबस्ती सीमाचौकी परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें