सशस्त्र सीमा बल तथा सूर्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में वृक्षरोपण कार्यक्रम आयोजित

खोरीबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल मदनजोत तथा वारिसजोत सूर्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में वृक्षरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज के कार्यक्रम में भीखपुरी गोस्वामी, एसएसबी से उपनिरीक्षक सतीश कुमार, इम्बोचला सिंह, सूखलाल बिस्वास, सोबिंद बर्मन, विधान गोस्वामी, अरूण, जियोर लालमन, कमल दहल अरुण, निरंजन बिश्वा राय सहित अनेक महिलाओं की सहभागिता रही। इस अवसर पर सूर्या फाउंडेशन के भीखपुरी गोस्वामी ने बताया कि पेड़ मनुष्य जीवन का आधार है। अगर हम पेड़ों को व्यवस्थित रूप से लगाकर उनका संरक्षण करते हैं, तो हमारी आय में भी वृद्धि होती है हमारी आय बढ़े इसको ध्यान में रखते हुए सबने मिलकर सुपारी के पेड़ लगाए। बताया की सूर्या फाउंडेशन पुनित कार्य करेगा आपको वृक्ष उपलब्ध कराए तो इसका संरक्षण आपको करना है। आज 300 पेड वितरण कर इनके संरक्षण का संकल्प दिलाया कि इन पेड़ों का परिवार में सदस्य की तरह सुरक्षा करेंगे।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें