खोरीबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह (भा.पु.से) ने रविवार व सोमवार को भारत नेपाल सीमा पर स्थित चेक पोस्ट पानीटंकी, 41 वीं वाहिनीं व सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी का दौरा किया। बागडोगरा हवाई अड्डे पर महानिदेशक के आगमन पर एसएसबी सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी महानिरीक्षक अमित कुमार व अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। उसके उपरान्त सीमावर्ती चेक पोस्ट पानीटंकी, 41वीं वाहिनीं का दौरा किया। महानिदेशक अनीश दयाल सिंह (भा.पु.से) ने बीओपी में तैनात अधिकारियों और क्षेत्र में तैनात अन्य एजेंसियों के साथ सुरक्षा व प्रचालन पर विचार-विमर्श व निर्देश दिये ।
भारत-नेपाल सीमा चौकी पानीटंकी में वृक्षारोपण किया तथा सैनिक सम्मेलन में बीओपी में तैनात जवानों के साथ वार्तालाप किया।सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी के अधिकारियों से सुरक्षा व प्रचालन के पहलुओं पर चर्चा किया तथा सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी में महानिदेशक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।