रानीडांगा। सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी (रानीडांगा) में दिनांक 27 फरवरी 2023 (सोमवार) को समय 1100 बजे सशस्त्र सीमा बल ( एस.एस.बी) के पेंशनरों के पेंशन संबंधी समस्या सुलझाने हेतु अग्रिम पेन्शन आदालत का आयोजन किया जा रहा है। वे पेंशनभोगी, जो एसएसबी से सेवानिवृत्त हुए हैं व जिनकी पेंशन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या व शिकायत है वे इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। उनकी समस्यों का समाधान करने का प्रयास इस अग्रिम पेंशन अदालत में किया जायेगा। इस आदालत में विशुध्द रूप में कानुनी बिंदुओं के मामले उत्तराधिकारी प्रमाणपत्र और नीतिगत मामलों आदि से संबंधित शिकायतों को शामिल नहीं लिया जाएगा। सशस्त्र सीमा बल के पेंशनभोगी से आग्रह है कि अपने पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) बैंक स्टेटमेंट, जिस खाते में पेंशन आती है, उसकी छाया प्रति साथ में जरूर लाये । सशस्त्र सीमा बल के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा जोनल वेतन और लेखा कार्यालय (जेडपाओ) एस. एस. बी. पटना के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस पेंशन अदालत में भाग लिये जाने की संभावता है। पेंशनभोगियों के उपरोक्त की उपस्थिति से स.सी. ब. प्रश्नों व समस्याओं का समाधान तुरंत किये जाने की संभावना है। अतः सशस्त्र सीमा बल पेन्शन भोगियों से पुनः आग्रह है कि दिनांक 27.02.2023 के अग्रिम पेन्शन अदालत में शामिल होने का प्रयास करें ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें