सशस्त्र सीमा बल सिलीगुड़ी ने मनाई 59वाँ स्थापना दिवस

खोरीबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल रानीडांगा, सिलीगुड़ी में आज एसएसबी की 59वां स्थापना दिवस की एक शानदार परेड एवं मनमोहक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस समारोह का मुख्य आकर्षण सीमान्त सिलीगुड़ी के रानीडांगा, जलपाईगुड़ी और गंगटोक क्षेत्रक (सेक्टर) के अधिकारियों और जवानों एवं श्वान दस्ते के द्वारा किया गया मार्च पास्ट रहा। इस परेड की सलामी अमित कुमार महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय एसएसबी सिलीगुड़ी ने ली । इस अवसर पर महानिरीक्षक महोदय ने सीमान्त सिलीगुड़ी के अंतर्गत आने वाले इकाइयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल द्वारा दी गई गोल्ड डिस्क व सिल्वर डिस्क से गौरन्वित बल के कर्मियों के नाम पढें साथ ही साथ 41वीं वाहिनी एसएसबी रानीडांगा को उत्कृष्ठ वाहिनीं एवं उत्कृष्ठ ऑपरेशनल वाहिनीं की ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया। अपने संदेश में महानिरीक्षक ने देश के विभिन्न संकटग्रस्त क्षेत्रों जैसे जम्मू और कश्मीर और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में बल कर्मियों द्वारा दिए गए बलिदानों का स्मरण किया। उन्होंने बल कर्मियों को उनकी परिचालन उपलब्धियों पर बधाई दी और उन्हें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने का आहवान किया। महानिरीक्षक महोदय ने सीमावर्ती आबादी की सामाजिक आर्थिक स्थिति के उत्थान के लिए भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमाओं में बल द्वारा की जा रही विविध गतिविधियां जैसे :- नागरिक कल्याण, सामुदायिक कल्याण और कौशल विकास कार्यक्रमों एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम पर भी प्रकाश डाला । इस अवसर पर एचआर बरोट उप महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी, दुर्गा बहादुर सोनार उप महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी, सुभाष चंद नेगी कमांडेन्ट 41वीं वाहिनीं रानीडांगा, डॉ निलीमा चौधरी (चिकित्सा) कमांडेन्ट सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल सिलीगुड़ी तथा सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी, क्षेत्रक मुख्यालय रानीडांगा और 41वीं वाहिनीं के अन्य अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य समारोह में उपस्थित थें। 59 वां स्थापना दिवस समारोह का समापन ब्रास बैंड और पाइप बैंड के द्वारा देशभक्तिपूर्ण संगीतमय धुन से हुआ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें