सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी में आयुर्वेद दिवस का आयोजन

news bazar24: नक्सलबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी में रविवार को सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी एवं 41 वीं वाहिनीं रानीडांगा में संयुक्त रूप से एसएसबी कैम्प रानीडांगा में आयुर्वेद दिवस ” का आयोजन किया । आयुर्वेद दिवस के अवसर पर एसएसबी 41वीं वाहिनी कमांडेन्ट सुभाष चंद नेगी ने अपने सम्बोधन में आयुर्वेद के महत्व के बारे में सभी को अवगत कराया । आयुर्वेद दिवस के अवसर पर सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी एवं 41वीं वाहिनीं रानीडांगा के द्वारा संयुक्त रूप से एक रैली निकाली गई जिससे कि जनमानस आयुर्वेद अपनाने हेतु जागरूक हो सके । आयुर्वेद दिवस के अवसर पर 41वीं वाहिनी कमांडेंट सुभाष चंद नेगी, सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी द्वितीय कमान अधिकारी सौरभ, 41वीं वाहिनी रानीडांगा द्वितीय कमान अधिकारी नवीन कुमार राय व अन्य सभी अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारी एवं बहुसंख्या में बल कर्मी उपस्थित थे ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें