live aap news : नक्सलबाड़ी। नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सशस्त्र सीमा बल 08 वीं वाहिनीं के द्वारा तमांग युथ हॉस्टल में 30 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का समापन किया गया I इस दौरान आठवीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी गिरीश चन्द्र पाण्डेय ने 30 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का समापन घोषित करते हुए इस बात पर बल दिया कि आज के दौर में ब्यवसायिक शिक्षा का प्रचलन तेजी से बढ़ा है । कोई भी सरकारी या गैर – सरकारी छोटा या बड़ा कोई भी कार्यालय में रोजगार कि बात हो , उसमे ब्यवसायिक शिक्षावालों को महत्व दी जा रही है I इन्हीं सब वजहों से हमारा उद्देश्य है कि सरहदी सीमा के युवाओं को अधिक से अधिक ब्यवसायिक शिक्षा जैसे कम्पूटर ट्रेनिग, मोबाइल ट्रेनिग,बाइक रिपेयरिंग इत्यादि के बारे में जानकारी हो और उन्हें रोजगार मिलने मे या खुद का रोजगार करने में आसानी हो ताकि वो वक्त के साथ कदम से कदम मिला कर चल सके I आगे उन्होंने बताया कि ” सरहदी सीमाओं के युवाओं को प्रशिक्षित करने का मुख्य उद्देश्य उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वो स्वालंबन बन कर अपना रोजगार खुद कर सके I एसएसबी हमेशा से आप लोगो के बीच इस तरह के कार्यकर्म ( कम्युनिटी वेलफेयर ) का आयोजन करती आ रही है । आपलोगों के बेहतर कल के लिए एसएसबी हमेशा से तत्पर रही है । अंत में एसएसबी अधिकारी ने प्रशिक्षित युवाओं को उज्जवल भविष्य कि शुभकामना देते हुवे कार्यक्रम को समापन घोषित किया I इस मौके पर सहायक कमांडेंट विजय कुमार, श्री विकाश गजमेर, अनिल गुरुंग, एमके तमांग एवं एसएसबी के जवान और स्थानीय गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित थे ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें