live aap news: नक्सलबाड़ी। ” नागरिक कल्याण कार्यक्रम ” के तहत सोमवार को सशस्त्र सीमा बल 08 वीं वाहिनीं के द्वारा मेची गाँव में मानव कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया I इस दौरान आठवीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल के उप कमांडेंट पप्पु चकमा ने जल संचय करने हेतु 03 सिंटेक्स, पाइप एवं उसके एसेसरिज गांववालों को वितरण किया I इसके बाद मेडिकल शिविर (एमसीए तथा वीसीए ) का आयोजन डॉक्टर कन्नन हरिदास एवं डॉक्टर समीर कुमार दास के द्वारा किया गया जिसमे स्थानीय लोगों एवं उनके पालतु पशुओं का निःशुल्क जाँच इलाज एवं दवा वितरण किया गया I आगे पप्पु चकमा, उप कमांडेंट एसएसबी ने समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि सीमा के लोंगों को एसएसबी हमेशा से सहायता करते आ रही है एवं आगे भी मानव कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सहायता करते रहेगी I उपस्थित लोगो को जल संचय के महत्व से अवगत कराया गया । आगे उन्होंने बताया कि एसएसबी का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वो स्वालंबन बन कर अपना रोजगार खुद कर सके I एसएसबी हमेशा से आप लोगो के बीच इस तरह के कार्यकर्म ( कम्युनिटी वेलफेयर ) का आयोजन करती आ रही है । आपलोगों के बेहतर कल के लिए एसएसबी हमेशा से तत्पर रही है I अंत में एसएसबी ने सभी आयें हुए लोगों को आभार ब्यक्त किया एवं सरकारी योजनाओं को लाभ लेने हेतु जागरूक किया I इस मौके पर सहायक कमांडेंट अभिषेक सिंह परिहार , स्थानीय गणमान्य व्यक्ति राम प्रसाद यादव, सचिव ( तोक्लोंग कम्युनिटी हॉल ), बाल कुमार प्रधान, शिक्षक श्री परिदोज रॉय, पंचायत सदस्य एवं एसएसबी के जवान और अन्य स्थानीय ब्यक्ति उपस्थित थे .