सशस्त्र सीमा बल 19वीं बटालियन तथा  पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई में  काफी संख्या में मवेशियों को जब्त किया है

खोरीबाड़ी । सशस्त्र सीमा बल 19वीं बटालियन के समवाय कुरलीकोट तथा कुरलीकोट थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई में ट्रक में अवैध रूप में लदा काफी संख्या में मवेशियों को जब्त किया है। इसके साथ 05 तस्कर को ग्रिफ्तार किया गया । गिरफ्तार लोगों का नाम दीपक कुमार (24), सुजीत कुमार (29), रतनेश कुमार (18), जयन्थ सिंह (29) तथा सनोहर कुमार (35) बताया गया। एसएसबी 19वीं बटालियन से मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी समवाय कुरलीकोट तथा कुरलीकोट थाना पुलिस की स्पेशल नाका पार्टी के द्वारा सीमा स्तंभ संख्या 106/03 के नजदीक पिपरिथान गांव के पास बीआर 01 जीसी 0361 नंबर का एक ट्रक को रोककर तलाशी लिया। तलाशी के दौरान उक्त ट्रक में अवैध रूप से 23 मवेशियों का लदा पाया गया। आवश्यक कागजात नहीं दिखाए जाने पर ट्रक में अवैध रूप से लदा मवेशियों को जब्त कर लिया गया। साथ ही एक बाईक भी जब्त किया गया। इसके साथ पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त वाहन सहित मवेशियों को पुलिस कुरलीकोट थाने में सौंप दिया गया ।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें