खोरीबाड़ी। अवैध गतिविधियों व नशा के खिलाप खोरीबाड़ी थाना पुलिस मुहिम तेज कर दिया है । मुहिम के तहत रविवार को खोरीबाड़ी थाना ओसी सुमन कल्याण सरकार तथा पानीटंकी पुलिस पोस्ट इंचार्ज अनूप वैध के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने पानीटंकी संलग्न फॉरेस्ट इलाकों में पेट्रोलिंग किया । जानकारी अनुसार पानीटंकी इलाके में अवैध गतिविधियों को रोकने को लेकर खोरीबाड़ी थाना पुलिस द्वारा जोरदार अभियान चलाया जा रहा है । साथ ही नशा के खिलाप मुहिम तेज करते हुए रविवार को पुलिस पानीटंकी संलग्न फॉरेस्ट इलाके का दौरा कर जायजा लिया । हालांकि पेट्रोलिंग के दौरान इलाके में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें