खोरीबाड़ी। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का एसएसबी 19वीं वाहिनी मुख्यालय के साथ साथ सभी समवाय एवं वाह्य सीमा चौकियों में आयोजन किया गया | सर्वप्रथम कार्यवाहक कमांडेंट अनूप रोबा कछप द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पशात उन्होने 76 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर समस्त बलकर्मियों एवं उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दिया । उन्होंने कहा इस महापर्व पर मैं, देश को आज़ादी दिलाने वाले वीरों और उन सभी महान सेनानियों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ जिन्होंने अपने पराक्रम और बलिदान से देश को आज़ादी दिलाई। साथ ही उन सभी वीरों को भी नमन करता हूँ जिन्होंने आज़ादी के बाद देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान दिया। उनका बलिदान और समर्पण हमें सदैव राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता रहेगा। मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे बलकर्मी भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर अपने आदर्श वाक्य “सेवा, सुरक्षा एवं बंधुत्व” का अनुसरण करते हुए सुरक्षा कार्यों को बखूबी निभा रहे हैं और साथ ही आंतरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन हेतु सौंपे गये विशिष्ट कार्यों को भी बड़ी कुशलता से पूर्ण कर रहे हैं। हमारे बलकर्मियों की सीमाओं पर उपस्थिति से न केवल अपराधों को रोकने में मदद मिली है, अपितु हथियारों, नशीले पदार्थों, स्वापक द्रव्यों, वन्य जीवों एवं पदार्थों तथा मानव तस्करी इत्यादि पर नकेल कसने में भी हमने सफलता अर्जित की है। इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस का विशेष महत्व है। इस वर्ष हम सब ” आज़ादी का अमृत महोत्सव” मना रहे हैं। आज आज़ादी के अमृत महोत्सव पर देश के हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहा है। इससे जनमानस में देश प्रेम की भावना जागृत होगी और उनको राष्ट्रीय सरोकारों से जोड़ा जा सकेगा। देश की सीमाएं आज पूरी तरह से सुरक्षित हैं और इसका श्रेय हमारे जवानों को जाता है। मेरा यह विश्वास है कि आप सभी देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी पालन करेंगे। आइये हम सब मिलकर आज़ादी के अमृत महोत्सव पर यह संकल्प लें कि हम देश की उन्नति में अपनी अमूल्य भागीदारी सुनिश्चित कराएंगे।
माननीय कार्यवाहक कमांडेंट श्री अनूप रोबा कछप के सम्बोधन के बाद जवानो के बीच मिठाई का वितरण किया गया | इसके बाद बृक्षारोपण भी कराया गया |
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बच्चों के बीच जलेवी दौड़ का आयोजन किया गया तथा बलकर्मियों के परिवारों के बीच म्यूज़िकल चेयर का भी आयोजन किया गया |
इस पावन अवसर पर हमारे पड़ोसी देश नेपाल के अधिकारियों को मिठाई खिलाकर आज़ादी के इस जश्न को साझा किया गया | इस मौके पर उप कमांडेंट श्री रविकान्त द्विवेदी , सहायक कमांडेंट श्री जय प्रकाश कुमार ,सहायक कमांडेंट (संचार) श्री सुनील कुमार सहायका कमांडेंट(मेडिकल) श्री सुमित कुमार चौरसिया एवं सशस्त्र सीमा बल के 100 बल कर्मी मौजूद थे |
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें