सशस्त्र सीमा बल 19वीं वाहिनी में साइबर सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

खोरीबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल 19वीं वाहिनी मुख्यालय ठाकुरगंज में साइबर सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया, यह वर्कशॉप ऑनलाइन थी, जिसमें बल के समस्त अधिकारियों द्वारा हिस्सा लिया गया। बल मुख्यालय द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला में विभिन्न प्रकार से की जाने वाली साइबर आपराधिक घटनाओं के बारे में जवानों को अवगत कराया गया और कैसे इन फ्रॉड से बचा जा सकता है इस बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के अंत में वाहिनी के कमान्डेंट मधुकर अमिताभ द्वारा जवानों को बताया कि साइबर अपराध से बचने के लिये उच्च मुख्यालय द्वारा जो भी दिशानिर्देश दिए गए हैं, उन पर जरुर अमल करें अगर आप इन साइबर फ्रॉड के झांसे में आ जाते हैं तो वह आपके खून पसीने से कमाई गयी सम्पति को चुरा लेते हैं। इसलिए ऐसे किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ अपनी पर्सनल जानकारी साझा न करें, किसी भी अंजान कॉल पर विश्वास न करें, अपने अकाउंट के पासवर्ड और ओटीपी किसी भी हालत में किसी भी व्यक्ति से साझा न करें, अपने कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए उसमें एंटी वाइरस जरुर डालें। कार्यक्रम के दौरान उप कमान्डेंट जीत लाल, सहायक कमान्डेंट जय प्रकाश कुमार, सहायक कमान्डेंट जगदीश भट्ट, सहायक कमान्डेंट (चिकित्सा) सुमित कुमार चौरसिया सहित बल के अधीनस्त अधिकारी एवं समस्त जवान मौजूद थे।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें