खोरीबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल 41वीं बटालियन रानीडांगा अंतर्गत भातगांव एफ कंपनी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से नेपाल ले जा रहे लाखों रुपये मूल्य का कपड़ा जब्त किया है। हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त कपड़ा व साईकिल को पानीटंकी कस्टम को सौंप दिया। एसएसबी से मिली जानकारी अनुसार ताराबाड़ी इलाके से रविवार देर रात को नेपाल अवैध रूप से कपड़ा ले जाने की गुप्त सूचना मिली। मद्देनजर एसआई सुनील भुइंया के नेतृत्व में ताराबाड़ी बीओपी तथा डांगुजोत बीओपी के जवानों को शामिल कर विशेष संयुक्त नाका पार्टी गठित किया। इसके बाद विशेष नाका पार्टी नजर जमाये हुये थे। इस बीच भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 100 के समीप से साईकिल में पोका ( बोरा ) लाद कर नेपाल की ओर ले जाते देखा गया। जवानों द्वारा रोके जाने पर पोका ( बोरा ) लदे साईकिल छोड़कर सभी लोग अंधेरा का फायदा उठाते हुये भाग निकला। एसएसबी जवानों द्वारा चार साईकिल बरामद किया गया। तलाशी लिये जाने पर साईकिल में लदे 15 पोका ( बोरा ) का तलाशी किये जाने पर कपड़ा बरामद हुआ। जब्त करते हुये बरामद कपड़ा व साईकिल को बीओपी में लाया गया। जब्त कपड़ा का अनुमानित मूल्य करीब सात लाख इकत्तीस हजा़र चार सौ रुपये आंका गया। बाद में एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त कपड़ा व साईकिल को पानीटंकी कस्टम को सौंप दिया गया। उल्लेखनीय है की भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। एसएसबी भातगांव समवाय के जवानों द्वारा शनिवार को भी अवैध रूप से नेपाल ले जा रहे काफी मात्रा में कपड़ा जब्त किया था।