सशस्त्र सीमा बल 41वीं बटालियन की ओर से सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया

खोरीबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल 41वीं बटालियन रानीडांगा की ओर से मदनजोत में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 30 महिलाओं के लिए 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के शुभारंभ में असिस्टेंट कमांडेट निखिल विस्वास ने इस प्रोग्राम कि रूपरेखा को अवंगत कराया । उसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 41वीं बटालियन सेकेंड इन कमांडेट ओ ओकेंद्रों सिंह ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसबी 41वीं बटालियन सेकेंड इन कमांडेट ओ ओकेंद्रों सिंह ने बताया की सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एसएसबी द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को प्रशिक्षित करने का मुख्य उद्देश्य उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वो स्वालंबन बन कर अपना रोजगार खुद कर सके I उन्होने सिलाई प्रशिक्षण में शामिल महिलाओं को लगन से प्रशिक्षण लेने का अपील किया । उपस्थित महिलाओं तथा जनसमूह को इस प्रोग्राम के लक्ष्य एवं इसके उपयोगिता के बारे में लोगों को अवगत कराया व लोगों से अपील कि स्थानीय महिलाये इस सिलाई ट्रैनिंग के माध्यम से अपने को ही नही बल्कि गाँव के अन्य महिलायो को सिलाई सीखा सकती है साथ ही इस हुनर से रोजगार का अवसर भी प्राप्त कर सकती है । इस प्रोग्राम के आयोजन के लिए स्थानीय लोगों ने एसएसबी कि सराहना कि और भविष्य में एसएसबी को सहयोग देने का अस्वासन दिया । इस अवसर पर एसएसबी 41वीं बटालियन सेकेंड इन कमांडेट ओ ओकेंद्रों सिंह, मदनजोत कंपनी कमांडर असिस्टेंट कमांडेट निखिल विश्वास, एमएस मैनेजमेंट डायरेक्टर विजय सोनाल, शिक्षक मृणाल रंजन राय, समाजसेवी बिमल सिंह सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें