live aap news: नक्सलबाड़ी। जोधपुर – गुवाहाटी साप्ताहिक एक्सप्रेस में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया । उक्त महिला ममता बरला कूचबिहार का बताया गया । नक्सलबाड़ी रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस पहुंचने पर रोका गया । तत्पश्चात चिकित्सकों द्वारा महिला व नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को कूचबिहार निवासी ममता बरला जोधपुर – गुवाहाटी साप्ताहिक एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक बच्ची को जन्म दिया । मद्देनजर इसकी सूचना नक्सलबाड़ी स्टेशन अधिकारियों को दिया गया । सूचना मिलने पर नक्सलबाड़ी स्टेशन पर निजी अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने उक्त महिला व नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण किया । स्वास्थ्य परीक्षण में महिला व नवजात की स्वास्थ्य बेहतर होने पर महिला व नवजात को एक्सप्रेस में गंतव्य के लिए रवाना कर दिया ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें