खोरीबाड़ी। सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया उच्च विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर रिगल रिर्सोसेस लिमिटेड गलगलिया के सामाजिक सरोकार एवं उत्थान कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती हाई स्कूल गलगलिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि किशनगंज एसपी इनामुल हक मैगुन, रिगल रिसोर्सेस के मैनेजिंग डाइरेक्टर अनिल किशोरपुरिया, स्कूल के प्राचार्य अर्जुन पासवान और स्थानीय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृज मोहन सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । उसके बाद स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम में अतिथियों को खादा पहनाकर व फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया। वहीं रिगल रिर्सोसेस लिमिटेड की ओर से शिक्षिकों व शिक्षिकाओं को सावित्री बाई फूले शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र द्वारा शिक्षक दिवस के मौके पर स्पीच भी दिया गया। अपने संबोधन में एसपी ने कहा कि शिक्षक से बढकर समाज में कोई बड़ा नहीं है । आज कोई भी अधिकारी हो या अन्य उसके पीछे गुरु का ही बड़ा योगदान है । इसलिए वे समाज में पहले सम्मान पाने वाले व्यक्ति हैं । वहीं रिगल के डाइरेक्टर करण किशोरपुरिया ने भी मंच साझा किया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान रिगल रिर्सोसेस लिमिटेड कंपनी की ओर से स्कूल के सैकडों छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को बैठने के लिए कुर्सी, टेबुल, बैंच, बिजली पंखा व वास बेसिन आदि
उपहार स्वरुप प्रदान किए गए । वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने रिगल रिर्सोसेस लिमिटेड गलगलिया के एमडी को मोमेंटो सौंपते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर किशनगंज एसपी इनामुल हक मेंगनू, रिगल रिर्सोसेस लिमिटेड के एमडी अनिल किशोरपुरीया, श्रुति किशोर पुड़िया, रिगल के डाइरेक्टर करण किशोरपुरिया विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान, भातगांव मुखिया प्रतिनिधि बृज मोहन सिंह, बेसरबाटी मुखिया अनुपमा ठाकुर, कंपनी के सीएसआर हेड उर्मी चौधरी, अधिकारी सहित अन्य गण्यमान लोग मौजूद थे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें