live aap news : सिलीगुड़ी । आसन्न सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को भाजपा के 9 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया । उल्लेखनीय है की इसी महीने के 26 तारीख को सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव होना है । भाजपा की ओर से जारी किए गए उम्मीदवारों की सूची में नक्सलबाड़ी महकमा से दिलीप बारोइ, रेखा सिंह, माटीगाड़ा से सुनीता उरांव, मम्पी दास, खोड़ीबारी से अजय उरांव, उत्तम सिंह, फांसीदेवा से रेनू यादव, प्राण गोरंगों देबनाथ और राधिका टुडू को उम्मीदवार बनाया गया है । गुरुवार को इन सभी उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । इस दौरान माटीगाड़ा – नक्सलबाड़ी के विधायक एवं भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला अध्यक्ष आनंदमय बर्मन थे । आनंदमय बर्मन ने कहा कि जिन विधानसभा इलाकों में चुनाव हो रहे है । वहां पर विधायक और सांसद भी भाजपा की है । जनता भाजपा के साथ है। इसलिए इसमें कोई दो राय नहीं है कि भाजपा महकमा परिषद अच्छी खासी जीत के साथ इतिहास रचेगी । ग्रामीण इलाकों में भाजपा का संगठन अभी और भी ज्यादा मजबूत हो चुका है । इसलिए जीत निश्चित है।