सिलीगुड़ी वरिष्ठ नागरिक परिवार के सौजन्य से सेवा कार्य का आयोजन

खोरीबाड़ी। सिलीगुड़ी वरिष्ठ नागरिक परिवार के सौजन्य से खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत बुढागंज पंचायत के झाङूजोत स्थित श्री कृष्ण विद्या मंदिर में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में घर परिवार के साथ ही वरिष्ठ नागरिक परिवार के अध्यक्ष हुकुमचंद बंसल, सदस्य दीनदयाल अग्रवाल, श्रीकृष्णा शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य उदय सिंह, विद्यालय कमिटि की संपादक वलिकांत सिंह सहित अनेक गणमान्य बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सिलीगुड़ी वरिष्ट नागरिक परिवार के अध्यक्ष हुकम चंद बंसल ने कहा कि हमारे भूत पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय फूलचंद जी गर्ग एवं उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय पन्ना देवी गर्ग की स्मृति में उनके सुपुत्र श्री सुशील गर्ग, सत्य प्रकाश गर्ग, संजीव गर्ग एवं सुनील गर्ग की तरफ से 22 संस्कार केंद्र एवं एक विद्यालय के 850 बच्चों को पठन – पाठन की सामग्री वितरण की गई। वितरित पठन पाठन सामाग्री में स्कूल बैग, तीन कॉपी, पेंसिल, रबड़, शाॅपनर आदि के साथ ही संस्कार केंद्रों के लिए ब्लैक बोर्ड चौक तथा डस्टर आदि दिए गए । उन्होंने बताया संस्कार केंद्र तथा विद्या मंदिर के आचार्यों को पैंट शर्ट तथा आचार्य दीदी को साड़ी भेंट की गई। कार्यक्रम के पश्चात 1200 बंधु दीदी के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी रखी गई।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें