खोरीबाड़ी। शनिवार से सिलीगुड़ी शिक्षा जिला में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की गई। इसी क्रम में खोरीबाड़ी चक्र के डांगूजोत हिन्दी प्राथमिक विद्यालय में इस कार्यक्रम की शुरुआत शपथ ग्रहण कार्यक्रम से की गई। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने स्वच्छता के प्रति सजग रहने और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की शपथ ली। विद्यालय के प्रधान शिक्षक अंबुज कुमार राय ने बताया कि यह स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम अगले 15 दिनों तक चलेगा जिसमें स्वच्छता संबंधी जानकारी दिया जायेगी। विद्यालय के आस पास के मुहल्लों मे आगामी दिनों स्वच्छता संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकायें भी सम्मलित होगें। आज शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानाचार्य अंबुज कुमार राय विद्यालय के सहायक शिक्षक विजय यादव, मनोज महतो ,समीर चौहान उपस्थित रहे। शिक्षक समीर चौहान ने स्वच्छता के महत्व को विद्यार्थियों को बताया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें