सिविक वॉलेंटियर ने गर्भवती महिला को रक्तदान कर सहायता किया

नक्सलबाड़ी। दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक संतोष निंबालकर की प्रेरणा से सिविक वॉलेंटियर भी सहायता को आगे आए हैं। सिविक वॉलेंटियर ने गर्भवती महिला को रक्तदान कर सहायता किया । बताया गया की नक्सलबाड़ी थाना के ओसी इफ्तिखार उल हुसैन को सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे खोरीबाड़ी के मधुयाबारी निवासी जोत्सना बर्मन के खून की जरूरत की सूचना मिली । खबर मिलने के बाद उन्होंने नक्सलबाड़ी थाने के सिविक वॉलेंटियर श्यामलाल सिंह को सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भेजा। बाद में श्यामलाल सिंह ने उक्त महिला को खून दिया। मालूम हो की दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक संतोष निंबालकर ने कुछ दिन पूर्व खुद पहुंचकर रक्तदान किये थे । उल्लेखनीय है की मुख्यमंत्री ने रक्त संकट से निपटने के लिए विभिन्न थानों में रक्तदान कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें