खोरीबाड़ी। सीपीआईएम गोसाईपुर एरिया कमिटी के द्वारा विभिन्न मांगों के समर्थन में रविवार को रैली का आयोजन किया गया । रैली गोसाईपुर पार्टी कार्यालय से शुरू कर विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया । जानकारी देते हुए गोसाइपूर एरिया कमिटी सचिव प्रसन्न बर्मन ने बताया महकूमा, पंचायत चुनाव की तिथि की तत्काल घोषणा की मांग, वामपंथी छात्रों एवं युवकों पर पुलिस हमले आदि के प्रतिवाद में गोसाईपुर एरिया कमिटी की ओर रैली का आयोजन किया गया । पेट्रोलियम पदार्थो सहित अन्य आवश्यक सामानों के मूल्यवृद्धि से रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के कीमत में भी बेतहाशा वृद्धि हो गई है । जिससे आमजन काफी परेशान है । रसोई गैस के मूल्यवृद्धि से गृहिणी भी परेशान है । बढ़ती कीमत से रसोई की बजट बिगड़ गई है । सरकार जनता के समक्ष समस्याओं का अंबार खड़ा कर दिया है । साथ ही पंचायत, मह्कूमा आदि का जल्द से जल्द चुनाव घोषणा करना चाहिए । रैली में गोसाईपुर एरिया कमिटी के सचिव प्रसन्न बर्मन, सीपीआइएम दार्जिलिंग जिला कमिटी के सदस्य नीरद सिंह, मंतोष घोष, देबाशीष घोष, प्रकाश बर्मन, इंद्र मोहन आदि उपस्थित थे
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें