Live aap news :खोरीबाड़ी, सुनीता नायक । सीबीएसई मान्यता प्राप्त सीमावर्ती ठाकुरगंज की विद्यालय ताराचंद धानुका एकेडमी ने माध्यमिक परीक्षा में इस वर्ष भी सौ फीसदी रिजल्ट का आगाज करते हुए अपनी प्रतिष्ठा के झंडे को बुलंद रखा है। सीबीएसई द्वारा रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद विद्यालय में जश्न का माहौल देखा जा रहा है। ताराचंद धानुका एकेडमी के
माध्यमिक रिजल्ट में स्कूल के 12 छात्र एवं 12 छात्राएं परीक्षार्थी उतीर्ण हुए। सभी 24 परीक्षार्थियों ने फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण हुए। 95.40 फीसद के साथ नमन भूतरा स्कूल टॉपर तथा 92.80 फीसद के साथ हर्षवर्धन राय ने सेकेंड टॉपर होने का गौरव हासिल किया है। वहीं लड़कियों में 86.60 फीसद के साथ मेघा कुमारी स्कूल टॉपर रही। अपने स्कूल के सभी स्टूडेंट्स द्वारा लगातार बेहतरीन प्रदर्शन देने में कामयाब होने के बाद ताराचंद धानुका एकेडमी के निदेशक राजदीप धानुका ने कहा कि यह रिजल्ट विद्यालय परिवार के लिए काफी उत्साहवर्धक है, जिसमें टीडीए के प्रतिभागी सभी 24 स्टूडेंट्स ने उत्तीर्णता हासिल किए हैं। उन्होंने बच्चों के मेहनत को सराहते हुए कहा कि बच्चे और अनुभवी शिक्षक- शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में पढ़ाई पूरी की और बेहतर रिजल्ट दिया है। वहीं उन्होंने बताया की डॉ. एसएल दास मेमोरियल अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार और श्रीमती इंदु बाला दास मेमोरियल अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार, जिन्हें हाल ही में ठाकुरगंज के महानतम पुत्र, भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल शेखर सिन्हा सर (सेवानिवृत्त) द्वारा वार्षिक पुरस्कार के रूप में स्थापित किया गया था, क्रमशः नमन भूतरा (स्कूल टॉपर) और मेघा कुमारी (लड़कियों में टॉपर) को प्रदान किया गया।