नक्सलबाड़ी। सोमवार को एसएसबी सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी, क्षेत्रक मुख्यालय रानीडंगा एवं 41 वीं वाहिनीं रानीडांगा ने संयुक्त रूप से एसएसबी कैम्प रानीडांगा में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किए । राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 41 वीं वाहिनी रानीडंगा के प्रांगण में एकता रैली, शपथ ग्रहण, मार्च पास्ट एवं एकता श्रृंखला का क्रमबद्ध तरीके से आयोजन किया गया । अमीत कुमार महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी ने अपने सम्बोधन में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर देश को अखण्ड भारत बनाने में उनके योगदान, भारत के उज्ज्वल भविष्य एवं उनके दूरदर्शी विचारों से बलकर्मीयों को अवगत कराया साथ ही साथ सभी बलकर्मीयों ने शपथ लिया कि राष्ट्र के एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए वे स्वयं को समर्पित करेंगे एवं अपने देशवासियों के बीच भी यह संदेश फैलाएंगे । राष्ट्रीय एकता दिवसर के अवसर पर एमएस पड्डा उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय रानीडंगा, सुभाष चंद नेगी कमांडेन्ट 41 वीं वाहिनीं, सौरम द्वितीय कमान अधिकारी सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी, नवीन कुमार राय द्वितीय कमान अधिकारी 41 वी वाहिनी रानीडांगा व अन्य सभी अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारी एवं बहुसंख्या में बल कर्मी उपस्थित थे ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें