खोरीबाड़ी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर मंगलवार को सीमावर्ती गलगलिया थाना परिसर में सभी पुलिसकर्मियों को मतदान के प्रति आस्था की शपथ दिलाई गई। थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने सभी पुलिसकर्मियों से निर्भीक होकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने शपथ ली कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, बिना किसी से प्रभावित हुए किसी भी धर्म या जाति के प्रभाव में ना आकर निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हर साल सभी पुलिसकर्मियों को यह शपथ दिलाई जाती है। उन्होंने कहा कि सिर्फ पुलिसकर्मी ही नहीं बल्कि आम जनता को भी यह शपथ लेनी चाहिए कि वह अपने मत को व्यर्थ नहीं करेगा। बल्कि स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में खुलकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करेगा।शपथ ग्रहण के दौरान अवर निरीक्षक जंगली मंडल,सहायक अवर निरीक्षक राकेश मिश्रा,हवलदार रामप्रवेश दुबे,सिपाही ओमप्रकाश राम,राजेश कुमार,पृथ्वी पाल,एवं महिला सिपाही सोनू कुमारी,प्रेरणा आनंद,रानी देवी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें