खोरीबाड़ी, सुनीता । बुधवार को सशस्त्र सीमा बल 8वीं वाहिनी की ओर से सीमावर्ती क्षेत्र के युवतीओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 30 दिवसीय ब्यूटिशियन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट चन्द्रपाल सिंह राठौर द्वितीय कमान अधिकारी के निर्देशन में इसका शुभारंभ वाहिनी क्षेत्र के टिंगलिंग में किया गया। यह प्रशिक्षण टिंगलिंग में देशबंधु व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान सिलीगुड़ी द्वारा चलाया जाएगा, जिससे सीमावर्ती क्षेत्र टिंगलींग व उसके आस-पास के 35 युवतीयां सुविधाजनक तरीके से अपने गांव में ही रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इस मौके पर उपस्थित समस्त युवतीया प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए 8वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी चन्द्रपाल सिंह राठौर ने कहा कि सेवा सुरक्षा व बंधुत्व के मूल ध्येय वाक्य के साथ सशस्त्र सीमा बल आप सभी के सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।
उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण को शुभारंभ करने का मूल उद्देश्य है कि आप आत्मनिर्भर बनें और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करें। कार्यक्रम में देशबंधु व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से 30 दिवसीय ब्यूटिशियन प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम के बारे में उपस्थित समस्त प्रशिक्षुओ को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसके साथ ही 8वीं सशस्त्र सीमा बल के द्वारा मानव चिकित्सा शिविर व पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमे आस-पास के गाँव के लोगों ने चिकित्सक शिविर का लाभ उठाया। कार्यक्रम में 8वीं वाहिनी के उप-कमांडेंट सह प्रचालन / प्रचार अधिकारी मुकेश कुमार ने कार्यक्रम में आये हुए मेहमानों को कार्यक्रम के विषय में संक्षेप जानकारी दी तथा अंत में सभी आये हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया I कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बच्चों द्वारा परम्परागत नृत्य पेश किया गया I इस मौके पर टिंगलिंग क्षेत्र के ग्राम प्रधान श्रीमती अनीता राय, उपप्रधान अजित छेत्री, वार्ड सदस्य आदेश राय, राजू छेत्री, हेड मास्टर पिपलीबोत प्राइमरी स्कूल, डी कंपनी प्रभारी उप निरीक्षक तपन बोरा , स्थानीय ग्रामीण तथा बल के कार्मिक उपस्थित थे।