No Comments

सीमा पर अवैध गतिविधियों, तस्करी आदि को रोकने को लेकर संयुक्त पेट्रोलिंग अभियान

खोरीबाड़ी । सशस्त्र सीमा बल 41 वीं बटालियन रानीडांगा अन्तर्गत भातगांव समवाय क्षेत्र में एसएसबी तथा नेपाल एपीएफ के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग किया गया और एक दूसरे के बीच महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गयी । मिली जानकारी अनुसार सीमा पर अवैध गतिविधियों, तस्करी आदि को रोकने को लेकर संयुक्त पेट्रोलिंग अभियान चलाई गई । सीमा पर संयुक्त गश्ती अभियान भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 100/4 से 100 के बीच क्षेत्रों में चलाया गया । संयुक्त गश्ती अभियान में एसएसबी 41वीं बटालियन भात गांव समवाय इंचार्ज इंस्पेक्टर सत्य नारायण, नेपाल एपीएफ इंस्पेक्टर बी आर दाहाल के नेतृत्व में एसएसबी, नेपाल एपीएफ जवानों ने भाग लिया ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें