खोरीबाड़ी। भारत के तीन क्रांतिकारियों भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव को श्रृद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत तथा “देश की हिफाजत-देश की सुरक्षा” की थीम पर “सुरक्षा का मानवीय चेहरा कार्यक्रम” के अंतर्गत एसएसबी 19 वीं वाहिनी मुख्यालय के तरफ से स्कूली बच्चों को कैंपस का भ्रमण, विभिन्न हथियारों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही साथ भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संपूर्ण भारत में “सुपोषित भारत” के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रदेश में 21 से 27 मार्च 2022 तक शून्य से छह वर्ष के समस्त बच्चों के लिए “स्वस्थ बालक – बालिका स्पर्धा” का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सभी स्कूली बच्चे जो 0-6 वर्ष के हैं उनका वजन एवम ऊंचाई का परीक्षण भी किया गया। 19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट श्री जय प्रकाश के नेतृत्व में हथियारों की इस विशाल प्रदर्शनी तथा “स्वस्थ बालक – बालिका स्पर्धा” का आयोजन किया गया। वहीं कार्यवाहक कमान्डेंट महोदय ने स्कूली बच्चों को फौज के काम करने के बारे में बताए और यह भी बताया कि फौज में आने के क्या क्या फायदे हैं। इस कार्यक्रम को लेके स्कूली बच्चों में काफी उत्साह देखा गया और सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल के उप कमांडेंट डाँ भरत कुमार चौधरी, ताराचंद धानुका एकेडमी के प्रिंसिपल कपिलेश्वर ठाकुर, पीकू स्कूल के शिक्षक, सशस्त्र सीमा बल के सब इंस्पेक्टर त्रिलोक कुमार शुक्ला, दिनकर कुमार मिश्रा, शशांक कुमार, मुख्य आरक्षी आलोक कुमार, खुसप्रीत ,एम जय सहित बल के कई और सदस्य भी उपस्थित रहे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें