live aap news :खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी ब्लॉक के पानीटंकी संलग्न क्वार्टर में सूर्या फाउंडेशन की ओर से देव मेमोरियल स्कूल में फांसीदेवा के कई शिक्षकों के साथ बैठक हुआ। साथ ही साथ वातारिया नदी में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। देखा गया कि लोग घर के सारे कूड़े कचरे सभी नदी पर ही बहा देते हैं। जिसके कारण नदी प्रदूषित होता जा रहा है। सारा प्लास्टिक व कचरा से नदी भर गया है किंतु कोई भी उसको साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए आगे नहीं आया। क्वार्टर के एक समाजसेवी सीके क्षेत्री व बबिता क्षेत्री के मार्गदर्शन व और सूर्या फाउंडेशन की फांसीदेवा टीम मिलकर के नदी पर स्वच्छता अभियान चलाया व ग्रामीणों को यह संदेश दिया गया कि इस नदी पर किसी भी प्रकार का कूड़ा करकट व कचरा ना फेके। नदी को स्वच्छ रखें नदी का पानी हम सभी उपयोग करते है, इसलिए नदी का साफ होना आवश्यक है। उसके साथ साथ अभी बरसात का मौसम भी आने वाला है। इस बार सूर्या फाउंडेशन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वृक्षारोपण महा अभियान का आयोजन कर रही है। जिसकी योजना भी बनाई गई। इस वर्ष लगभग दो लाख वृक्षारोपण फांसीदेवा विधानसभा में करने की योजना है।
इस कार्यक्रम में सी के क्षेत्री जी, बबीता क्षेत्री जी, सूर्या फाउंडेशन से विनोद कुमार, मंटू ठाकुर, सोबिन्द बर्मन, तरुण सिंह, प्रमीर, निरंजन विश्वा, घीयालाल, सुरेश व अन्य शिक्षक बंधु उपस्थित थे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें